फरीदाबाद विधानसभा के लोग बोले। वोट ले लिए ,जीत भी गए ,सम्मान समारोह से अगर फ्री हो गए है तो ,अब सड़कें तो बनवा दो विधायक जी ।
Citymirrors-news-वोट ले लिए , जीत भी गए ,अब तो सड़कें बनवा दो विधायक जी l यह कहना है टूटी फूटी सड़कों से परेशान सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड के निवासियों का जो पिछले 2 साल से सीवर व पानी की लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को नया बनाने की बाट जोह रहे हैं वहीं स्थानीय विधायक हैं कि लोगों की समस्याओं की ओर ध्यान देने की जगह अपने सम्मान समारोह में व्यस्त हैं लोग उनका इसलिए सम्मान समारोह कर रहे हैं कि वह नवनिर्वाचित विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे हैं जबकि उनके विधानसभा में वहीं दूसरी ओर लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे हैं । सेक्टर 10 के रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मदनलाल मोदी ,सुभाष डाबरा ,संदीप सितोनी, हरीश शर्मा ,जसवंत सिंह ,मदनलाल व समाज सेविका सुमन लता का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता ने इस क्षेत्र के निवासियों से वादा किया था कि वे चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम सेक्टर 7 व 10 की टूटी फूटी सड़कों को नया बनाने का करेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक अपना वायदा नहीं निभाया है l इससे लोगों में काफी गुस्सा है l उनका कहना है खुदी पड़ी सड़कों से उन्हें काफी परेशानी हो रही है l अभी हाल में हुई वर्षा के कारण सड़कों पर कीचड़ हो जाने के कारण बच्चों ,बुजुर्गों ,महिलाओं आदि सभी को चलने में कठिनाई होती है हो रही है और कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं लोगों ने अब इसी क्षेत्र में रहने वाले और कैबिनेट मंत्री बने मूलचंद शर्मा से गुहार लगाई है कि वे ही अब इस समस्या का समाधान कराएं जिससे नारकीय जीवन जी रहे लोगों को राहत मिल सकेl