फरीदाबाद व्यापार मंडल पुलिस कमिश्नर के के राव द्वारा दुकानों में आने से पहले मास्क उतारने के आदेश का स्वागत करता है। जगदीश भाटिया
फरीदाबाद व्यापार मंडल ने पुलिस कमिश्नर के के राव द्वारा दुकानों में आने से पहले मास्क उतारने का स्वागत किया है। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि पुलिस कमिश्नर का यह कदम व्यापारियों की सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए फरीदाबाद के व्यापार जगत की ओर से वह उनके इस निर्णय का जोरदार तरीके से स्वागत करते हैं। बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है,जिसमें उन्होंने कहा है कि बाजारों में ज्वैलरी की दुकान व शोरूम तथा इसी प्रकार के अन्न्य संस्थान जहां प्रतिदिन भारी स्तर पर नकदी के लेनदेन का कार्य होता है, वहां मास्क पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी अथवा सीसीटीवी कैमरे पर चेहरा दिखाने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति होगी। फरीदाबाद पुलिस के अनुसार मास्क पहनकर जाने से अपराधी किस्म के लोग उसका गलत फायदा उठा सकते हैं। हालांकि सरकार ने कोरोना के तहत मास्क पहनना अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है। मास्क ना पहनने पर पांच सौ रुपए के जुर्माने का भी प्रावधान किया है। पंरतु फरीदाबाद पुलिस ने इसके तहत ये नियम भी लागू कर उचित कार्य किया है कि मास्क पहनने की आड़ में कहीं अपराधी तबके के लोग उसका नजायज लाभ ना उठाएं, उसके मद्देनजर यह आदेश लागू करना व्यापारियों के हित में है। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि इससे व्यापारी वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। लेकिन इसके अंतर्गत भी लोगों एवं व्यापारियों को खुद भी जागरूक होना होगा। उनकी व्यापारियों से अपील है कि वह अपने ग्राहकों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि दुकान में प्रवेश करने से पहले वह सीसीटीवी कैमरे के सामने मास्क उतारकर अपना चेहरा दिखाएं, इसके बाद ही दुकान के अंदर आएं। इससे अपराधी तबके के लोग गलत तरीके से लाभ नहीं ले पाएंगे और पुलिस के हत्थे चढ़ सकेंगे। इसलिए वह पुलिस कमिश्नर के के राव का आभार जताते हैं।