फरीदाबाद स्मार्ट सिटी हुई जलमग्र, भाजपाई दें जनता को जवाब : विजय प्रताप
कांग्रेसी नेता ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, बोले बदहाल हो गया फरीदाबाद
फरीदाबाद, 25 मई। बडखल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार के 8 सालों के विकास पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद में हुई एक बरसात ने सरकार के विकास की पूरी तरह से पोल खोलकर रख दी। हालात यह है कि भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी में छत्तीस घण्टे बीतने के बावजूद शहर की सडक़ों से पानी की निकासी नहीं हुई है, जिसके चलते लोग घण्टों जाम का सामना करने को मजबूर हो रहे है। विजय प्रताप ने कहा कि हर साल नगर निगम प्रशासन बरसातों को लेकर जलनिकासी के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन अभी तो मानसून आया ही नहीं बल्कि एक ही बरसात ने नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली को धत्ता बता दिया है। विजय प्रताप सिंह आज सैनिक कालोनी स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करते है क्या यही स्मार्ट सिटी है, जिसकी सडक़ों पर गड्ढ्े है, इनमें कई-कई फुट पानी जमा है, लोग सडक़ों से गुजरने से डरते है, ऐसी स्मार्ट सिटी लोगों को नहीं चाहिए, उन्हें तो केवल सिटी चाहिए, जिसमें जलभराव, पीने के पानी, टूटी सडक़ें, ओवरफ्लो सीवरेज जैसी समस्याएं न हो। इस मौके पर नगर निगम वार्ड नंबर 16 के निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 39 गांव और 92 सेक्टर आते है, लेकिन कोई भी स्मार्ट नजर नहीं आता, हर जगह जलभराव और गंदगी की भरमार है और जनता त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है। उन्होंने वार्डबंदी को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने बंद कमरे में बैठकर वार्डबंदी की है, जिसकी मूल भावना समाज में असमानता फैलाने की है। वार्डबंदी के तहत वार्ड नंबर 6 में 41 बूथ है, जबकि वार्ड नंबर 7 में मात्र 12 बूथ है, इस हिसाब से वार्ड 6 में 50 हजार मतदाता है, जबकि वार्ड नंबर 7 में 15 हजार मतदाता है, वार्डबंदी के तहत दो नंबर को दो भागों में, तीन नंबर को तीन और बडखल को चार भागों में बांटा गया है और यह सब भाजपा सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने और राजनैतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से किया है, लेकिन जनता सरकार के इस षडयंत्र को भली भांति जान चुकी है और वोट की चोट से इस सरकार को जवाब देगी।