फर्जी कागजात तैयार करके फाइनेंस कंपनी के साथ 38 लाख का गबन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फर्जी कागजात तैयार करके फाइनेंस कंपनी के साथ 38 लाख का गबन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर व उनकी टीम ने धोखाधड़ी से 38 लाख रुपए का गबन करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम समीर उर्फ रशीद और मुदस्सीर अहमद है। आरोपी रशीद अलवर तथा मुदस्सिर जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। आरोपी रशीद तथा पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2020 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मुख्य आरोपी रशीद तथा उसके जीजा इकबाल ने फर्जी कागजात के आधार पर फरीदाबाद में स्थित मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड कंपनी से जेसीबी खरीदने के लिए 19-19 लाख रुपए के दो लोन करवाए थे। इस लोन में कंपनी के दो अधिकारियों की मिलीभगत की शिकायत भी दी गई थी जिसकी अभी जांच की जा रही है। आरोपियों ने लोन लेने के पश्चात एक भी किश्त नहीं भरी और लोन पर प्राप्त दोनों जेसीबी को जम्मू कश्मीर एक व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा लोन के लिए जमा कराए गए कागजात फर्जी हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पिछले महीने आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात आरोपी रशीद को 17 सितंबर को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने अपने साथी मुदस्सिर के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसे पुलिस ने 20 सितंबर को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेवात के रहने वाले हैं और उन्होंने फरीदाबाद का एक फर्जी पता तैयार करके उसके आधार पर लोन करवा लिया। आरोपियों ने बताया कि जो पैसे उन्होंने जेसीबी बेचकर मिले थे वह उन्होंने खर्च कर दिए। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है जिनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।