फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया फरीदाबाद, ने पाहुजा ट्रस्ट फॉर ब्लड डिसऑर्डर व नेशनल थैलासीमिया वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली के सहयोग से 45 थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के निशुल्क ब्लड टेस्ट व एमआरआई टेस्ट करवाया।
फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया फरीदाबाद,पाहुजा ट्रस्ट फॉर ब्लड डिसऑर्डर व् नेशनल थैलासीमिया वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली के सहयोग से 45 थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के निशुल्क ब्लड टेस्ट व् एम् आर आई [टी टू स्टार ] यह सब टेस्ट दिल्ली की प्रतिष्ठित एम् आर आई [टी टू स्टार ] सेंटर पर करवाए गए। यह टेस्ट काफी महंगा होता है जो बच्चो के लिए करवाना मुश्किल था। इस टेस्ट से पता चल जाता है की बच्चे के शरीर में कितना आयरन कोन कोन से अंग में जमा हो गया है। बच्चो को लगतार रक्त चढ़ाने से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है। जैसा की नाम से ही आयरन है तो ठोस ही होगा। अगर यह बच्चो के ह्रदय लिवर किडनी पर जमा हो जाये तो ये नाज़ुक अंग ठीक से काम नहीं कर पाते। समय रहते अगर ये न पता लगाया जाये व् ठीक से उपचार न किया जाये तो बच्चे के ये अंग काम करना बंद कर सकते है नतीजा अकाल मृत्यु। जैसा की फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया पिछले छब्बीस सालो से बच्चो की निशुल्क सेवा में समर्पित है संस्था का हमेशा ही उद्देश्य रहा है बच्चे खुशाल रहे। फाउंडेशन अगेन्स्ट थैलासीमिया के सस्थापक महा सचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया की अगर अगर कुछ बच्चे अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए है तो उसमे ज्यादा दोष उनके अभिभावकों व् बच्चो का ही रहा है। न समय पर रक्त चढ़वाना न ही समय पर दवा लेना जो की दोनों ही निशुल्क है। आज का यह विशेष शिविर फोर्टिस हॉस्पिटल में थैलासीमिया रोग विश्व विख्यात डॉ वी. पी. चौधरी व् डॉ जे. एस. अरोरा की देख रेख में किया गया। संस्था के प्रधान हरीश रतरा ने बताया की बच्चो स्वस्थ रकने के लिए अथक प्रयास जारी रहेंगे। इस अवसर पर पाहुजा ट्रस्ट फॉर ब्लड डिसऑर्डर के श्री भारत कुमार जी आश्वासन दिया की फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया फरीदाबाद के साथ जो बच्चे है उन सब को अधिक से अधिक सुविधाएं उनके ट्रस्ट द्वारा दी जाएगी। आजके इस विशेष शिविर में हरीश रतरा, जे. के. भाटिया, पंकज चौधरी, अमरजीत सिंह अरोरा, नवनीत चावला, कृतिका डुडेजा, अंजलि अरोरा, अंजलि नागपाल, आरती रतरा, सिम्मी कुमार, जगदीश पंत, चांदनी रतरा , कमल अरोरा, राखी, अमन, शिवांगी शर्मा उपस्तिथ थे अंत में डॉक्टर वी. पी. चौधरी, डॉ जे. एस. अरोरा व् पाहुजा ट्रस्ट फॉर ब्लड डिसऑर्डर के श्री भारत कुमार जी का हरीश रतरा ने धन्यवाद किया।