फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के 25 वर्ष पूरे होने पर निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।
Citymirrors-news-थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की लम्बी आयु व उनके अच्छे स्वस्थ की कामना करने के लिये एक कार्येक्रम का आयोजन कर्मवीर गार्डन फरीदाबाद में आयोजित किया गया। जिसमे विश्व प्रसिद्ध भजन गायक श्री सुनील ध्यानी व श्रीमती मंजीत ध्यानी ने अपनी सुरीली आवाज में भजनो द्वारा उपस्तिथ जनसमूह की मंत्रमुग्द किया। मौका था फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के निस्वार्थ सेवा करते हुए 25 वर्ष पूरा होने का। इस अवसर पर समाज के उन लोगो व संस्था को सम्मानित किया गया जो संस्था की तन मन धन से सेवा करते आ रहे है। आज के कर्येकर्म में जितेंदर भाटिया बँटी, श्री सतीश गोसाईं, डॉक्टर पुनिता हसीजा, डॉक्टर सुरेश अरोरा, श्री ए एन खेड़ा, भारत डुडेजा, गुलशन भाटिया, नवीन भाटिया, मनु वर्मा, मेयर फरीदाबाद श्रीमती सुमन बाला, चरखी दादरी से विकास राणा, श्रीमती दुर्गेश बक्शी, कँवल खत्री, जगदीश भाटिया, एम् एल अरोरा, बादर सिंह सभरवाल, सखी क्लब, लोचन भाटिया, विजय कंटा, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद मिडटाउन, उजागर सिंह, रविंदर सिंह राणा, सरदार मोहन सिंह भाटिया, पंजाबी सेवा दल, संजय भाटिया, विवेक भरद्वाज, सरदार मंजीत सिंह, सरदार बलजीत सिंह, यशु गर्ग, योगेश दुआ, वेद भाटिया, सुशिल भाटिया, नीरू भाटिया, पवन अरोरा, सुदेश रत्रा, पराग जैन, राधेश्याम भाटिया, राजीव कैटर्स, संदीप रावत, श्री नगर जी डायरेक्टर कर्मवीर गार्डन, प्रदीप खत्री, श्री मनोहर पुण्यानि, ओम प्रकाश गुलाटी, श्री नरेश गुल्लू वर्मा, डॉ प्रशांत गुप्ता,अपना ब्लड बैंक पलवल, दीपक भसीन एवं श्री रतन रोहिल्ला फरीदाबाद नगर निगम से को भी सम्मानित किया गया। संस्था के प्रधान हरीश रत्रा ने बताया की किस प्रकार संस्था पिछल 25 वर्षो से निष्काम सेवा करती आ रही है। संस्था के महासचिव रविंदर डुडेजा ने बताया की जब 25 वर्ष पहले संस्था की नीव रखी गयी तो उस समय तो लोगो को थैलासीमिया शब्द का ही नहीं मालुम था। बच्चे को रक्त चढ़ाना ही उस समय बहुत मुश्किल काम था दवा का तो अभिभावकों ने सुना ही नहीं था। बच्चा उस समय मुकिल से 7 -8 साल ही ज़िंदा रहा पाता था परन्तु आज बच्चे जवान हो कर अपना घर बार संभाल रहे है। बच्चो की शादिया हो रही है। हरीश रतरा ने बताया की जल्दी ही बच्चो के लिया एक अत्यधुनिक रक्त चढ़ने का केंद्र बन जायेगा जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद मिडटाउन के श्री सतीश गोसाईं का विशेष सहयोग रहेगा। आज के कर्येकर्म में संस्था के स्नजय अरोरा, गुरध्यान अदलखा, नीरज कुकरेजा जे. के. भाटिया, संजय आहूजा, मनोज रात्रा, कारन, मनु, गिरीश उपस्तिथ थे. अंत मे सभी उपस्तिथ लोगो का हरीश रात्रा ने धन्यवाद किया। सुनील ध्यानी ने आश्वासन दिया की वो समय समय पर आकर लोगो को अपने भजनो के माध्यम से लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे