फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व केयर फॉर थैलासीमिया ने बीपीटीपी डिस्कवरी पार्क सेक्टर 80 में किया रक्तदान शिविर का आयोजन ।
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया व् केयर फॉर थैलासीमिया के सहयोग से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन बी पी टी पी डिस्कवरी पार्क सेक्टर 80 फरीदाबाद में किया गया। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा ने बताया की संस्था की हमेशा ही कोशिश रही है की नई जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाये साथ ही नये लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाये। संस्था के महा सचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया की करोना महामारी के बीच पूरा देश रक्त की कमी से झुंज रहा है परन्तु फरीदाबाद एक ऐसा जिला है जहा रक्तदाताओ ने इन मासूम बच्चो के लिए दिल खोल के रक्तदान किया है। इस सब के पीछे यही कारण रहा है की हमेशा नए लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करना। डिस्कवरी पार्क में लगाया जाने वाला यह पहला रक्तदान शिविर था जिस में लोगो ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आज के इस विशेष शिविर में केयर फॉर थैलासीमिया की प्रधान अंजलि अरोरा, सिम्मी कुमार व् कृतिका डुडेजा ने लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कृतिका ने उपस्तिथ लोगो को थेलासीमिया के बारे में विस्तार से बताया। बहुत सारे तो ऐसे लोग थे बस उन्हें सिर्फ इतना ही मालूम था कोई बीमारी है बच्चे को रक्त चढ़ा देते है बच्चा ठीक हो जाता है। कृतिका ने उन्हें बताया की सिर्फ एक बार रक्त चढ़ा देने से कुछ नहीं होता बच्चे को जीवन भर रक्त तो चढ़ाया जाता है उनको काफी महंगी दवाओं पर भी जीवन भर निर्भर रहना पड़ता है। जो की हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में अगर इस बीमारी से बचना है तो शादी पूर्व या बच्चा पैदा करने से पूर्व थैलासीमिया करियर का टेस्ट करवाना अति आवश्यक है साथ उनके लिए भी जरूरी है जिन के यहाँ पहले से स्वस्थ बच्चे पैदा हो चुके है ओर दूसरे बच्चे की कामना करते है। आज के शिविर में 35 लोगो ने रक्तदान किया जिसमे से 25 रक्तदाता वो थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था। सभी रक्तदाताओ को रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल व् शिवालिक प्रिंट्स की तरफ से उपहार दिए गए। श्री मुकेश अग्रवाल जी ने आश्वाशन दिया की जितने भी लोग थैलासीमिया करियर का टेस्ट करवाना चाहे रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल तैयार रहेगा। शिवर को सफल बनाने में मनोज कुमार अनुभव रायज़ादा, तनवीर अहमद, हरवीर सिंह, प्रशांत भसीन, संदीप भाटिया, अनिरुद्ध मंगला, अमनदीप मेहता, कनिका मेहता, मिसबाह बन्दी, धीरज भाटिया, अनु भाटिया, उदयवीर, साहिल शर्मा, दीपक, अमित गुप्ता,, सुनील अग्रवाल, दीपिका, रवि, तुषार विजय, चाँद, बिनोद कुमार यादव, विकास भल्ला, कुलभूषण रतरा, गार्गी रतरा, अजय मेहरा, हरमीत सैनी का विशेष सहयोग रहा। अंत में रविंद्र डुडेजा ने डिस्कवरी पार्क के सभी निवासियों का धन्यवाद किया व् उनसे भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की कामना की।