फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन फरीदाबाद ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि।

फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन फरीदाबाद ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम के बैसरन में आतंकियो द्वारा किए नरसंहार में मारे गए निर्दोष नागरिकों को फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन फरीदाबाद ने श्रद्धांजलि देते हुए एक शोक सभा का आयोजन किया । यह शोक सभा नगर निगम मुख्यालय के साथ बने फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय पर की गई । जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया जगत के लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रधान सुभाष शर्मा के नेतृत्व में सभी ने एक मिनट का मौन धारण किया और निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए पुष्प द्वारा मृतक लोगो को नमन किया। वहीं पीड़ित परिवारों को इस दुःख की घड़ी में भगवान हिम्मत और ताकत दे ऐसी प्रार्थना की ।
फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कश्मीर में हुए आंतकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।
पूरे देश में जगह-जगह इस नरसंहार के विरोध में धरना प्रदर्शन हो रहे है आतंकी कायराना हमले में 27 हिंदुओं को निशाना बनाया गया. उससे पूरा देश गुस्से में है। अब पाकिस्तान को सबक़ सिखाने का समय आ गया है।और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं अब केंद्र की सरकार को आर या पार कर देना चाहिए। आखिर कब तक भारतीय लोग ऐसे मरते रहेंगे।
फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ फोटो पत्रकार राजेश पुंजानी, योगेश गौतम, जोगिंदर शर्मा, ओम प्रकाश पांचाल, शिव कुमार,मुकेश मोंडल ,विजय कुमार , दुष्यंत त्यागी , पंकज सविता , नरेश नरूला ,धीरज ,राजेंद्र सिंह, ब्रिजेश चावला, सूरजभान, चेतन शर्मा,कुणाल तुली, विराट कथूरिया,सुरेश गौतम,सतीश चोपड़ा, कैलाश, रिंकू शर्मा, हरेंद्र,विकास चौधरी, सोनू कक्कड़, उज्जवल हांडा, दिव्या, भारती दुबे,ज्योति, कोमल, बेनजीर,चंचल,सहित कई तमाम लोग उपस्थित रहे।