फ्लैट दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये हड़पे।
Citymirrors.in-एसजीएम नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर एक महिला से 20 लाख रुपये हड़पे जाने का मामला सामने आया है। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। एनआइटी-4 निवासी आरती सिंह ने पुलिसा को बताया गाजियाबाद निवासी अतुल प्रताप ने उसको गुरुग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राइवेट बिल्डर से फ्लैट दिलाने का वादा किया। शुरुआत में 65 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिए। इसके बाद किस्तों में 20 लाख रुपये ले लिए। बाद में आरती को पता चला कि अतुल बिल्डर को रुपये देने की बजाय अपने पास रखता रहा। तब उसने मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी हरदीप सिंह के मुताबिक आरोपित अतुल प्रताप को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।…