बंधवाड़ी में बने कूड़ा निस्तारण प्लांट के अंदर लगे कूड़े के विशाल पहाड़ से एक बार फिर लीचेड निकलना हुआ शुरू, पास ही मृत अवस्था में गीदड़ मिला।
Citymirrors-news-गुड़गांव रोड स्थित बंधवाड़ी में बने कूड़ा निस्तारण प्लांट के अंदर लगे कूड़े के विशाल पहाड़ से एक बार फिर लीचेड निकलना शुरू हो चुका है। मंगलवार को मांगर गांव के एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ने मौके पर जाकर रीस रहे लीचेट की फोटो ली। इसके अलावा कूड़े के पहाड़ के पास ही मृत अवस्था में गीदड़ भी मिला। मांगर गांव के लोगों का आरोप है कि लीचेड का जहरीला पानी पीने से ही गीदड़ की मौत हुई होगी। वैसे गांव वालों ने ये भी आरोप लगाया कि आए दिन लीचेड पहाड़ के नीचे से निकल कर अरावली में जाता है इससे ग्राउंड वॉटर भी दूषित हो रहा है। मांगर गांव के सरपंच ने तो ये तक कह डाला कि उन्होंने मुख्यमंत्री ने इसको लेकर कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। फरीदाबाद-गुड़गांव समेत दिल्ली को शुद्ध ऑक्सिजन देने वाली अरावली पर्वतमाला में इस तरह के बंधवाड़ी प्लांट के कारण आसपास रहने वाले लोगों पर बुरा असर हो रहा है। पास ही मांगर गांव के लोगों ने कई बार शिकायत कर चुके है। कि बंधवाड़ी में बने कूड़ा निस्तारण प्लांट से निकलने वाली हवा का असर गांव में पड़ रहा है। कई जानवरों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अरावली एरिया बरबाद हो रहा है। एनवायरमेंट एक्टिविस्ट जितेंद्र भड़ाना ने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले लीचेट को अरावली में छोड़ने का मामला कई बार सामने आया है। प्लांट के चारों ओर जमीन के नीचे पाइप दबाकर छोड़ा जा रहा है। पर्यावरणविदों ने कहा कि वन विभाग और नगर निगम में इसकी शिकायत दी है। साथ ही यह मामला एनजीटी में भी ले जाने की तैयारी की जा रही है।