बंपर जीत के साथ बीजेपी अब भी देश में नंबर वन
भरोसे के लिए शुक्रिया: मोदी; UP में BJP को तीन चौथाई बहुमत, 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें
citymirros-news-शनिवार को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आए। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े उत्तर प्रदेश के रहे। यहां तीन चौथाई बहुमत के साथ बीजेपी ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की। उसे 312 सीटें मिलीं। 37 साल बाद ऐसा हुआ जब इस राज्य में किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलीं। उधर, उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए।
यहां भी बीजेपी बहुमत में आ गई। वहीं, पंजाब में बादलों की हैट्रिक नहीं बनी। कांग्रेस ने सत्ता में 10 साल बाद वापसी की।
आखिरी चुनाव लड़ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को जिता दिया। गोवा और मणिपुर में हंग असेंबली बनती दिखी। बीजेपी और कांग्रेस, दोनों में से किसी को भी इस राज्य में बहुमत नहीं मिला।
बरहाल इस बंपर जीत के बाद फरीदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होली और जश्न दाेनों एक साथ मनाकर बंपर जीत को एेतिहासिक बना दिया। गौरतलब है कि बीजेपी ने होली पर्व पर एसआरएस बेक्वंट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया था। वहीं पांच राज्यों के चुनाव नतीजे भी आज ही आने वाले थे। ऐसे में बंपर जीत के बाद शहर के कई कार्यकर्ता और बीजेपी के आला नेता यहां जमा हुए।
और इस बंपर जीत के जश्न में डूबे दिखाई दिए। सबसे गौर करने वाली बात यह दिखाई दी । कि एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री और उद्योग मंत्री एक साथ मंच पर दिखाई दिए ।
और एक दूसरे के गले भी लगे। वहीं कार्यकर्ताओं में तो जोश देखने लायक था। इस अवसर पर सीपीएस सीमा त्रिखा विधायक मूलचंद शर्मा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा मेयर सुमन बाला सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी डिप्ट मेयर मनमोहन गर्ग वरिष्ट पार्षद धनेश अद्लखा मौजूद रहे। होली के गानों पर जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप जिला सचिव मदन पुजारा राजकुमार वोहरा उमेश भाटी सहित कई कार्यकर्ता होली के गाने पर झूमते दिखाई दिए।