बच्चें देश का भविष्य सभी दें बच्चों के भविष्य पर ध्यान : दीपक यादव
बच्चें होते है भगवान का रूप : चैयरमैन धर्मपाल यादव
बच्चें देश का भविष्य सभी दें बच्चों के भविष्य पर ध्यान : दीपक यादव
विद्यासागर इंटरनेशनल में धूमधाम सेे मनाया बाल दिवस
फरीदाबाद।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मनाया। इस अवसर पर बच्चों को अपनी कला, परिधान, भीतर छिपी प्रतिभाओं का मंच पर प्रदर्शन किया। जहां नन्हें-मुन्हें बच्चें विभिन्न प्रकार के सुंदर परिधान पहन स्कूल पहुंचे, वहीं तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट ने चाचा नेहरू के जीवन पर अपनी कविताएं व कहानियां सुनाईं। वहीं विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रीले रेस, प्रिंट रेस,सौ मीटर दौ सौ मीटर, चार सौ मीटर का आयोजन हुआ वहीं इस अवसर पर बच्चों और अध्यापकों के बीच रस्सा कसी का खेल आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चें भगवान का रूप होते है और बचपन की मनुष्य जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है। उन्होंने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों की रूचि अनुसार ही आगे बढ़ाया जाता है जिसमें विशेषकर बच्चियों के एडमिशन का निशुल्क रखा हुआ है। वहीं विद्यालय के निर्देशक दीपक यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के तमाम बच्चों की रूचि रही। वहीं उन्होंने बच्चों को इसके महत्व पर प्रकार डालते हुए बताया कि चाचा नेहरू हर बच्चें के प्रिय रहे हैं। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को पिता मोती लाल नेहरू व माता स्वरूप रानी नेहरू के घर इलाहाबाद में हुआ था। बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए हमें सभी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों ने इस गतिविधि में अपनी कला व भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोहा है। इन सबको कक्षाओं में शैक्षणिक समान देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, बाइस प्रिंसिपल योगेश चौहान, वरिष्ठ शिक्षिका पूजा शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की।