Citymirrors-news-पंडित दीनदयाल मार्ग नई दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में वर्ष 2020-21 के बजट सरलीकरण को लेकर एक बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडड,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल घोष,राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव व अरूण सिंह की मौजूदगी में हुआ। इस बैठक में भाजपा के सभी मोर्चो से जिसमें युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,ओबीसी मोर्चा,एससी-एसटी मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में ओबीसी मोर्चा की तरफ से राष्ट्रीय सदस्य एवं सहप्रभारी जम्मू कश्मीर प्रेमकृष्ण आर्य,राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंत्री संजय गुर्जर,पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप,ऊषा प्रियदर्शनी,विवेक चौधरी व वीरा माधवीराज ने पूरे उत्साह से भाग लिया। बैठक में सभी मोर्चो से सुझाव लिए गए कि किस तरह आने वाले वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को सरल किया जिए जिससे की आम जनता की तरक्की और खुशहाली हो। बैठक में राष्ट्रीय सदस्य एवं सहप्रभारी जम्मू कश्मीर प्रेमकृष्ण आर्य ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बताया कि यह बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी पारी का पहला बजट है जिससे जनता को बहुत उम्मीदें है। जनता ने प्रधानमंत्री और भाजपा के हर फैसले का आदर किया है इसलिए इस बजट में गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग को राहत देने के साथ साथ कुछ ऐसा किया जाए जिससे की समाज का हर व्यक्ति तरक्की करें और देश के विकास का पहिया भी तेजी से घूमे। प्रेमकृष्ण आर्य के सुझावों की केन्द्रीय नेतृत्व ने ना केवल सराहना की ब्लकि कहा कि प्रेमकृष्ण आर्य जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है जिन्हें जनता के हर दुख दर्द का पता है।