बडखल विधानसभा के पांच नम्बर ए और बी ब्लॉक में आप नेता धर्मबीर भड़ाना को मिला डोर टू डोर प्रचार में भरपूर समर्थन।
Citymirrors.in-आज शाम को डोर टू डोर प्रचार के तहत आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने बडखल विधानसभा के पांच नंबर के ए ब्लॉक और बी ब्लॉक का दौरा किया । आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर बी और ए ब्लॉक के प्रमुख लोगो ने आप पार्टी की नीतियों का समर्थन करते हुए धर्मबीर भड़ाना के को सहयोग का वादा किया मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने लोगों की समस्याएं सुनी और जनसमस्याओं को दूर करने की नीतियों के बारे में अवगत कराया। लोगो से बातचीत के दौरान धर्मबीर भड़ाना ने कहाकि दिल्ली में आप पार्टी अच्छा काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल अच्छे काम के कारण वह दोबारा आप की सरकार बनेगी। वही हरियाणा में भी आप पार्टी सरकार बनाने जा रही है। आज के प्रचार में साथ थे सूबेदार सत्तार मंजीत सैनी कुलदीप चावला रितु बहन जी हैप्पी भाई राजकुमार पंचाल हमारे गुरु भाई राजीव गोयल हमारी पार्टी के पुराने साथी भूषण भाई हमारे भाई मंजीत सिंह और सारी नौजवान साथियों की टीम एवं सारी बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद पांच नंबर में अमरनाथ बागी जी ने एवं उनके पुत्र हमारे भाई नीरज भाई नीरज बागी नए घर पर चाय पानी पिलाया और स्वागत किया और आशीर्वाद दिया बागी परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारे भाई विनोद चोपड़ा भी साथ रहे सभी का धन्यवाद