बल्लभगढ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल सोमवार को कृषि कानून बिल के विरोध में निकालेंगे विशाल तिरंगा यात्रा ।
CITYMIRRORS-NEWS-दिल्ली की कई सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 32वां दिन श़ुरु हो चुका है। वहीं किसानों का समर्थन कर रही कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। हरियाणा में भी कई जगहों पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर किसानों के बीच जा रहे है और उनका समर्थन कर रहे है। बल्लभगढ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल सोमवार को कृषि विधयेक कानून के खिलाफ कार्यालय से लेकर मोहना रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकालेगें। ज्यादा जानकारी देते हुए मनोज अग्रवाल ने बताया कि सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहीं है। केंद्र सरकार घमंड में चूर है। सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 136वें स्थापना दिवस के अवसर 28 दिसम्बर, 2020 दिन सोमवार सुबह 10.30 बजे बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल के कार्यालय से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो कि बल्लभगढ़ मोहना रोड से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी, जहां भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि विधेयकों को रद्द कराने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। दमनकारी नितियों को लागू करने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ जनता किसान और जवान सब सड़कों पर आ चुके है। और कांग्रेस पार्टी देश के हर वर्ग के साथ जो इस सरकार से त्रस्त है उनके साथ खड़ी है।