बल्लभगढ़ भाटिया कॉलोनी बी ब्लॉक – वार्ड -36 में 86.35 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का उद्धघाटन करने पहुचे विधायक मूलचंद शर्मा और पार्षद दीपक यादव।

Citymirrors-news-शनिवार को बल्लभगढ़ भाटिया कॉलोनी बी ब्लॉक – वार्ड -36 में 86.35 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का उद्धघाटन बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद ने नारियल फोड़ कर किया । इस मौके पर स्थानीय पार्षद दीपक यादव मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में भटिया कॉलोनी बी-ब्लॉक के स्थानीय लोगो ने काफी संख्या में पहुँच कर विधायक मूलचंद और पार्षद दीपक यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया ।इस मौके पर विधायक ने लोगो को संबोधित करते हुऐं कहा कि विकास का पहिया ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगा। वही पार्षद दीपक यादव ने कहा कि पिछले चार साल में वार्ड -36 में रिकॉर्ड डेवलोपमेन्ट के वर्क हो चुके है। उनका एक ही मकसद है। की अपने वार्ड के लोगो का भरोसा और प्यार को बनाएं रखे। इस मौके पर स्थानीय कई सीनियर सिटीजन ने पार्षद दीपक यादव को आशीर्वाद देकर हौसला अफजाई भी किया इस मौके पर विनोद मिश्रा मास्टर जी,अशोक शर्मा जी,रतन यादव जी,मोहित हूदा जी,दिनेश यादव,राकेश भारद्वाज जी,लहरी यादव जी,डॉक्टर भाटी जी ,शिराज़ खान ,रमेश पंडित जी विशेष रूप से मौजद रहे।