बाढ़ मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद मे बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ।
फरीदाबाद शहरी बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को जनता भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी है वही हर जगह लोगों में जोश नजर आ रहा है लोगों की दीवानगी का असर यह है कि लोग केवल हरियाणा में बीजेपी की तरफ ही अपना भविष्य देख रहे हैं ।फरीदाबाद शहर में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता एवं यादवेंद्र सिंह संधू (सुपुत्र शहीदे आजम भगत सिंह चेयरमैन युवा आयोग हरियाणा सरकार ) के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में लगभग 2000 युवा साथियों ने सहयोग किया और भाजपा को पूर्ण समर्थन देने की बात की । कार्यक्रम का आयोजन कृष्ण पहलवान , सुधीर वत्स , ज्ञानी पहलवान , बिल्ला पहलवान , विजय पाराशर , कलुआ प्रधान , प्रशांत पाराशर , गौतम वत्स , द्वारा किया गया। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपना चुनाव प्रचार बाढ़ मोहल्ले की चौपाल से भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेकर किया था और पूरी उम्मीद है कि उनका आशीर्वाद उन पर आगे भी बना रहेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रोहताश पहलवान , राधेश्याम शर्मा , किशन ठाकुर , वीरपाल दीक्षित , राजेश अरोड़ा , शिवराम पाराशर , सोनी पाराशर , पदम पाराशर ,बिसंबर गुरू , नरेंद्र पाराशर एडवोकेट , चंद्रपाल पाराशर एडवोकेट , सोहेल खान , तपन पाराशर , अशोक पाराशर , सुन्नू पाराशर , कुचे नंबरदार , जय सिंह पहाड़िया और ओल्ड फरीदाबाद शहर की समस्त सरदारी मौजूद रही ।