बाथरुम गई नहाने 12 वर्षीय बच्ची की अचानक रुक गई सांसे । फरीदाबाद की घटना।
शहर में रविवार को एक गमगीन हादसा सामने आया । भाजपा नेत्री और जिला सचिव भारती भाकुनी की 12 वर्षीय बच्ची दिया भाखुनी की दुखद मौत से शहर में शाेक की लहर फैल गई है। जिसने भी यह दुखद घटना सुनी काफी आहात हुआ। परिवार से बातचीत में पता चला कि बच्च एक दिन पहले दोपहर के समय नहाने के लिए बाथरुम में गई थी । लेकिन जब आधे घंटे के बाद भी बाहर नहीं आई और आवाज देने पर जब कोई जवाब नही मिला तो परिवार के लोगों ने बाथरूम का गेट तोड़दिया। लेकिन जब अंदर बच्ची को अचेत हुए देखा तो तुरंत ही परिवार के लोग उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। दोस्तों हम आप को बता दे कि सुबह से ही बच्ची के बाथरुम में लगे गैसे के गीजर से गैस निकलने से हुई मौत की बात सामने आ रही थी। लेकिन जब हमने परिवार के लोगों से बातचीत की तो परिवार ने इस बात से साफ इंकार कर दिया और बच्ची के हार्ट बीट रुकने की बात बताई। परिवार के लोगों ने कहा कि जांच के लिए फाॅरेंसिक सेंपल लिए गए है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्य सामने आ जाएगा।