बार एशोसिएशन के पूर्व प्रधान सत्येन्द्र भड़ाना एडवोकेट ने कोरोना वायरस को लेकर जिला लघु सचिवालय की दुकाने व चैम्बर्स बिल्डिंग और वकीलों के बैठने की तहसील को सैनिटाइज करवाया।

फरीदाबाद:कोरोना वायरस अब आए दिन बढ़ता जा रहा है जिसमें कि सेक्टर-12 स्थित लधु सचिवालय व पंचमुखी हनुमान मंदिर को बार एशोसिएशन के पूर्व प्रधान सत्येन्द्र भड़ाना एडवोकेट ने कोरोना वायरस को बढ़ते देख कर जिला लघु सचिवालय में बनी सभी दुकाने व चैम्बर्स पूरी बिल्डिंग और साथ में वकीलों के बैठने की तहसील को आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज करवाया है | इसमें सबसे बड़ी बात ये रही है कि लघु सचिवालय में एक दिन में तकरीबन पांच हज़ार लोगों का आना जाना रहता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए सेनीटारजर से पूरा लघु सचिवालय साफ कराया गया है | तो वहीं एडवोकेट सत्येंद्र भड़ाना ने कहा है कि इस कोरोना की
वैश्विक महामारी के समय मैं अपने अधिवक्ता साथियों के साथ पूरी तरह तन-मन और धन से निरन्तर उनके वेलफेयर के लिए ऐसे ही कार्य करता रहूंगा | और हम इस कोरोना महामारी के समय चलते स्वस्थ और और तरह रहने की कामना करते हैं | ओर कोरोना वायरस के कारण शहर में हो रही बढ़ती बीमारी को देखकर पूरे बार एशोसिएशन को सैनिटाइज करा है | ताकि लघु सचिवालय में किसी को कोरोना संक्रमण होने की शिकायत ना हो और सभी आराम से अपना-अपना कार्य कर सकें |
- Default Comments (0)
- Facebook Comments