बिहार से अवैध गांजा खरीदकर लाया था आरोपी, क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने 1.5 किलोग्राम गांजे सहित किया गिरफ्तार।
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा द्वारा थाना और चौकी प्रभारियों को शहर में अवैध नशे पर अंकुश लगाने के लिए इस कारोबार में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ दिए गए कार्यवाही के आदेश के तहत क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने एक आरोपी को 1.5 किलोग्राम अवैध गांजे सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुरारी है जो बिहार के नालंदा का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद में रह रहा था। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अपने घर के पास अवैध गांजा बेचता है। यदि मौके पर चेक किया जाए तो आरोपी को गांजे सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए गए स्थान पर आरोपी को अवैध गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 496 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई। आरोपी से जब गांजा रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकता सका जिसके पश्चात उसे हिरासत में लेकर थाना सेक्टर 31 लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और वह कुछ दिन पहले अपनी लड़की की शादी के सिलसिले में अपने अपने गांव गया था वह यह गांजा वहां पर किसी व्यक्ति से ₹7000 में खरीद कर लाया था और इसे लाकर फरीदाबाद में बेचकर पैसे कमाना चाहता था परंतु पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार कर लिया। कुछ गांजा उसने खुद पी लिया और बाकी बचा गांजा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।