Citymirrors-news-भारतीय जनता प्रार्टी संगठनात्मक चुनाव 2019-20 की चुनावी प्रक्रिया के तहत सभी मंडलों में रायशुमारी के उपरांत प्रदेश चुनाव अधिकारी श्रीनिवास गोयल व सहचुनाव अधिकारी जंगबहादुर की संस्तुति से निम्न कार्यकर्ताओं को 2020-2023 के लिए मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिले के सभी 20 मंडलों में से 16 मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है । इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने मीडिया को दी । उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। जिसके मद्देनजर फरीदाबाद में 20 मंडलों में से 16 के नाम घोषित हो चुके है। गौरतलब है कि काफी दिनों से संगठन चुनाव रुके हुए थे। लेकिन मंगलवार को जारी पत्र में जवाहर कॉलोनी, नगला, पाली, डबुआ मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति नही हो पाई। जिनकी घोषणा बाद में की जाएगी । वहीं अगर बीजेपी जिला अध्यक्ष पद की बात करे तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ आरएन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप चौहान, अनिल नागर, वजीर डागर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। लेकिन वहीं कुछ बीजेपी नेताओं का कहना है कि गोपाल शर्मा को एक बार फिर से जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता