बी आर सिंगला को मिला लाइफ टाइम अचिएवमेंट अवार्ड।
Citymirrors-news-!वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31के महासचिव बी आर सिंगला को वैश्य रजत जयंती महोत्सव में उद्योग मंत्री विपुल गोयल जी के हाथों से लाइफ टाइम अचिएवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत @किया गया। सेक्टर 21 स्थित द पैलेस बैंक्वेट में 3000 से भी अधिक जनों की उपस्थिति में वैश्य रजत जयंती आयोजन की कोर कमेटी के प्रस्ताव पर सिंगला को यह अवार्ड दिया गया। विपुल गोयल जी ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं को सिंगला जी जैसे राष्ट्र और समाज को समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत है ।समाज अध्यक्ष डी के माहेश्वरी ने बताया कि संस्था के 25 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल में 23 वर्ष से महासचिव के नाते निस्वार्थ भाव से समर्पित सिंगला जी निरंतर अपनी अथक,निःस्वार्थ सेवाएं देते आ रहे हैं। अपनी बैंक की नौकरी एवं घर गृहस्थी के दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए श्री सिंगला जी के प्रतिदिन 7 घण्टे समाज को समर्पित रहते हैं। संस्था द्वारा नियमित आयोजित किये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम,विशाल रक्तदान शिविर, जरूरतमन्दों की सहायतार्थ वस्त्र संग्रह,आपदा राहत संग्रह कोष अभियान आदि जैसे राष्ट्र व् आमजन हित के बड़े प्रोजेक्ट श्री सिंगला जी की ही देन हैं। एम् पी रुंगटा, अरुण बजाज, अशुतोष,गर्ग,विकास बन्सल, विष्णु गुप्ता,टी पी माहेश्वरी,बलराज गुप्ता,डी के जैन,अरुण गुप्ता,डी के गोयल ने सिंगला को समाज सेवा में इसी प्रकार सेवारत रहने की शुभकामनायें दी।