बेटी सौम्या आनंद ने यूपीएससी परीक्षा पास करके किया फरीदाबाद का नाम रोशन : बलजीत कौशिक
फरीदाबाद: पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज पूर्व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक यूपीएससी परीक्षा में गांव भुआपुर की बेटी सौम्या आनंद ने 492 रैंक हासिल करके पूरे फरीदाबाद का नाम देशभर में रोशन करने का काम किया है। सौम्या की इस उपलब्धि पर न केवल पूरा गांव बल्कि पुरे फरीदाबाद को नाज है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने साथियों के साथ सौम्या आनंद व उसके परिवार को सेक्टर-2 स्थित निवास पर जाकर इस उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व उनका मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहा कि आज बहुत खुशी महसूस हो रही है कि फरीदाबाद की बेटी सौम्या आनंद ने गांव के स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और घर पर रहकर कड़ी मेहनत करते हुए यूपीएससी की तैयारी की और पहली बार में ही उसने परीक्षा पास कर ली। उन्होंने कहा कि सौम्या के दादा मास्टर तोताराम से उनका अच्छा स्नेह था और उन्होंने सदैव समाजसेवा के कार्याे को प्राथमिकता दी, यही कारण है कि आज इस परिवार की बेटी ने लगन व मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। बलजीत कौशिक ने सौम्या के पिता रविन्द्र वशिष्ठ को बधाई देते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में उन्होंने अपनी बेटी को इतना शिक्षित बनाया, इसके लिए वह भी प्रशंसा के पात्र है और बेटी सौम्या भविष्य में और उन्नति करें और फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करे,ऐसी उनकी ईश्वर से कामना है। बलजीत कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और सौम्या बिटिया ने यह साबित भी कर दिखाया है। उन्होंने कहाकि सौम्या आनंद से सभी युवक युवतियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और वह भी पढ़ाई-लिखाई करके अव्वल आएं और इसी प्रकार अपने फरीदाबाद का नाम गौरवान्वित करे।