सर्वसम्मति से बोधराज मक्कड़ को ओल्ड फरीदाबाद मार्किट का प्रधान बनाया गया ।
Citymirrors.in.ओल्ड फरीदाबाद मार्किट की और से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से बोधराज मक्कड़ को प्रधान चुना गया। इस मीटिंग में ओल्ड फरीदाबाद मार्किट के विभिन्न दुकानदारों ने भाग लेते हुए एक एसोसिएशन के गठन का निर्णय लिया। जिसमे सभी ने एक सुर में बोलते हुए बोधराज मक्कड़ को प्रधान बनाने का समर्थन किया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान बोधराज मक्कड़ ने दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि ओल्ड फरीदाबाद मार्किट काफी पुरानी मार्किट है। और यहां लोग खरीदारी करने पूरे फरीदाबाद से ही नही पूरे एनसीआर से खरीदारी करने आते है। ऐसे में इस मार्किट को और कैसे सूंदर और जाम मुक्त बनाने के लिये , वही दुकानदार भाइयों को आने वाली विभिन्न समस्यों को दूर करने के लिये ही एक एसोसिएशन की जरूरत थी। जिसका गठन आज हुआ है। इसके लिये सभी दुकानदार भाई बधाई के पात्र है। इस मौके पर सुभाष नीरज मिगलानी, प्रीतम नारंग,बलराम नारंग,राजू मिगलानी,गोपाल,मुकेश सैनी, सुभाष कालरा, अशोक ढींगरा,महेश अग्रवाल, बोधराज मिगलानी सहित कई दुकानदारों ने भाग लिया।