ब्रह्मकुमारी,सैक्टर 21.D सेवाकेन्द्र पर हुआ फादर्स डे का प्रोग्राम.
CITYMIRRoRS-NEWS- ब्रह्मकुमारी Secter, 21.D फरीदाबाद में मनाया गया Father’s Day इसमें माउण्ट आबू से आयी डॉ. सविता दीदी ने बताया की अपनी हेल्थ को कैसे ठीक रखा जाए इसके लिए अपनी दिनचर्याऔर भोजन पर बिशेष अटेन्शन देने की जरूरत है. और मन के विचारों को बहुत ही श्रेष्ठ और ऊँचा बनाने की जरूरत है और इसमें मुख्य अतिथि जी चौधरी ब्रजभान भडाना भी मौजूद थे और विशिष्टअतिथि रवि रत्तरा जी उद्योग पति उपस्थित थे इन सभी लोगों ने संस्था की भूरी – भूरी प्रसंशा की और कहा कि ये संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और साथ ही साथ बी.के प्रीती बहन ने सभी का स्वागत और धन्यवाद भी किया. कैण्डल लाइटिंग में Mr. आर. पी हंस (लोक उत्थान क्लब के president ) सतीश भाटिया, मनोहर पुनियानी जी, भावना बहन, ज्योति बहन, इसके अलावा बहुत बड़े – बडे उद्योग पति भी मौजूद थे सैकड़ों की जनसंख्या में लोग आये हुआ थे और बच्चों ने नृत्य के द्वारा सभी का मन मोह लिया !