ब्लड प्रेशर घटना-बढऩा हो सकता है गंभीर बीमारी का कारण : डा. बंसल
एस.एस.बी. अस्पताल ने किया चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन
फरीदाबाद। एस.एस.बी. अस्पताल द्वारा होटल डिलाईट में एक चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बल्लभगढ़ मेडिकल एसो. के दर्जनों डाक्टरों ने हिस्सा लिया और चिकित्सा संबंधी जानकारी हासिल की। संगोष्ठी में मुख्य रूप से एस.एस.बी. अस्पताल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल व डा. सिद्धांत बंसल मौजूद थे। संगोष्ठी में डा. सिद्धांत बंसल ने हाई ब्लड प्रेशर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के आधुनिक युग में जंक फूड और अनियत्रित खान-खान के चलते ब्लड प्रेशर के मरीजों की तादाद बढ़ रही है, अगर इसे गंभीरता से न लिया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर को स्थिर रखने के लिए जहां समय-समय पर जांच करवानी चाहिए वहीं खान-पान में नमक आदि का उपयोग भी कम करना चाहिए, इसके अलावा कई मामलों में ब्लड प्रेशर को स्थिर रखने के दवाईयां भी निरंतर सेवन करते रहना चाहिए। डा. बंसल ने बताया कि ब्लड प्रेशर बढऩा व घटना दोनों ही खतरनाक होते है, इसके बढऩे व घटना का संबंध कई बीमारियां से होता है इसलिए जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की परेशानी रहती है तो उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिए। संगोष्ठी में डा. सिद्धांत बंसल ने बल्लभगढ़ मेडिकल एसो. के डाक्टरों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों का भी विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। चिकित्सा संगोष्ठी में डा. एस.एस. बंसल ने भी हृदय संबंधी बीमारियों का उल्लेख किया और हृदय रोग से बचाव के बारे में भी बताया। इस अवसर पर पीएम में के प्रधान डॉक्टर अश्वनी भदावन प्रधान डॉ नरेश जिंदल आईएमए के प्रधान दिनेश गुप्ता डॉक्टर गुलशन डॉ प्रताप सिंह पवार डॉक्टर नरेंद्र भास्कर डॉक्टर संजय सिंगला डॉक्टर पुरुषोत्तम मित्तल डॉक्टर मिनी खेत्रपाल डॉक्टर सी एस भारद्वाज डॉक्टर मनीषा गुप्ता डॉ मीनाक्षी कवर डॉक्टर पीके मित्तल आदि उपस्थित थे