बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर-16 ने कंबल और मास्क का वितरण किया।
ज़रूरत मंदो को किया गया किसी भी प्रकार का दान उनके लिए बहुत महत्व रखता है। शायद हम अपनी रोज़ की ज़िंदगी में इन छोटी छोटी बातों को कई बार नजर अंदाज़ कर जाते है पर हम सभी के बीच में कुछ ऐसे लोग भी है जो समय समय पर समाज कल्याण के इन कार्यों मे लगे रहते है और ऐसी ही एक संस्था है फरीदाबाद कालीबाड़ी सेक्टर 16 जिसने बढ़ती सर्दी के मौसम और समय की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए इस बार कंबल और मास्क बांटने का निश्चय किया। कार्यक्रम का आयोजन तिगांव रोड स्थित प्रणव कन्या सदन में किया गया। जिसमे कई सालों से कालीबाड़ी से जुड़े श्री युवराज चन्द्र कालिया मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर युवराज चन्द्र कालिया ने कहा कि निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य कभी बेकार नही जाता। हर इंसान को अपने जीवन में अपनी हैसियत के हिसाब से दानपुण्य अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर प्रणब कन्या की ओर से विशेष रूप से मां उपस्थिति रही। मौके पर मौजूद जॉइंट सेक्रेटरी ए.के पंडित ने कहा कि आज युवराज चन्द्र कालिया जी का इस वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा है और कालीबाड़ी मंदिर समय समय पर कई धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती रही है। आज करीब 150 कम्बल और 450 के करीब मास्क जरूरतमंद लोगों को वितिरत किया गया। इस मौके पर अभिजीत गांगुली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।