भगवान परशुराम मन्दिर का हुआ भूमि पूजन ।
फरीदाबाद, 25 दिसंबर : प्राचीन हनुमान मन्दिर सैक्टर – 22 के प्रांगण में पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व महामंडलेश्वर स्वामी राधे राधे जी ने पं सीताराम तिवारी जी के साथ मिलकर पांच ईंट रखकर भूमि पूजन किया तथा नारियल फोड़कर विधिवत मंदिर का शिलान्यास किया । इस मौके पर पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा इससे पहले भी भगवान परशुराम जी के अनेकों मन्दिर बनवा चुके है और भगवान परशुराम की अपार कृपा उन पर है। प्राचीन हनुमान मन्दिर के संरक्षक पं गंगेश तिवारी ने गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान भगवान परशुराम जी के मन्दिर बनवाने का जिक्र उनसे किया था। जिसके बाद उन्होंने भगवान परशुराम मंदिर की आधारशिला रखने का मन बनाया। आज वो शुभ दिन आ गया है, भगवान परशुराम के आशीर्वाद से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जल्दी ही भगवान परशुराम जी मन्दिर बनेगा व भव्य प्रतिमा अजान पर स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी राधे जी सरकार पं सीताराम तिवारी ने सभी को शुभाशीष प्रदान किया इस अवसर पर पं कृष्ण कौशिक पं स्वरुप पं आशीष पं धनेश पं चन्द्रशेखर पं रामजीलाल पं कर्ण सहित अन्य उपस्थित रहे।