Citymirrors-news-। भागवत गीता ऐसा पवित्र ग्रंथ है जो वास्तव में हमें चरित्र निर्माण एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव रखने की प्रेरणा देता है। गीता वास्तव में ज्ञान का एक पुंज है जो हमें जीवन की राह दिखाता है।
यहां भारतीय वॉल्वस लि. में नववर्ष के अवसर पर भागवत गीता वितरण कार्यक्रम में यह उदगार व्यक्त करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान एवं प्रमुख उद्योग प्रबंधक श्री जे पी मल्होत्रा ने कहा कि गीता हमें कर्म की राह की ओर अग्रसर करती है।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि हमें वर्तमान परिवेश के अनुरूप मानसिक रूप से सबल होना होगा और यही भागवत गीता का संदेश भी है। आपने कहा कि गीता सहित अन्य धार्मिक ग्रंथ राम चरित मानस और गुरु ग्रंथ साहिब जी हमें अच्छे संबंध बनाने, ईश्वर में विश्वास रखने, तनाव ना लेने और अपने व्यवहार को बेहतर बनाने की सीख देते हैं।
आपने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्री रामचंद्र जी और गुरु साहिबान ने मानवता का संदेश दिया और हमें परिवार के साथ-साथ समाज व देश के प्रति सजग रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर पूर्व जिला बाल कल्याण कमेटी के चेयरमैन श्री एच एस मलिक ने गीता वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज व मानव कल्याण हेतु एकजुट होने का आह्वान किया।
श्री मल्होत्रा ने उपस्थितजनों से मानवता कल्याण के सिद्धांतों को
कार्य अमल में लाने और अपने संस्थान में बेहतर संबंध बनाने का आह्वान भी किया। आपने कहा कि एक एंप्लॉय और एंप्लॉयर के बीच संबंध जितने बेहतर होंगे, प्रगति उतनी ही अवश्यम्भावी होगी।