भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने की गोआ के राज्यपाल से की मुलाकात, कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को प्रदेश बनाकर पीएम ने किया पटेल का सपना साकार।
Citymirrors.news-अगस्त को देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक फैसला लिया था, वो आज (31 अक्टूबर) से लागू हो गया है। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज से दो नए केंद्र शासित प्रदेश वजूद में आ गए हैं। ये प्रदेश हैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख. इसी के साथ ही आज से भारत का मस्तक कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में न्यू कश्मीर ने दस्तक दे दी है। संविधान का अस्थायी प्रावधान अनुच्छेद 370 आज से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी प्रेमकृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने इस मौके पर कश्मीर भवन गेस्ट हॉउस में अनुच्छेद 370 हटाने के समय तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक जो वर्तमान में गोवा के राज्यपाल हैं उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और कहा कि देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है और आज पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उनका ये सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की जनता के लिए भी आज का दिन ऐतिहासिक है और अब वहां की जनता को केंद्र की सभी सुविधाएँ मिलेंगी। युवाओं को नौकरियाँ मिलेंगी। इस मौके पर भाजपा ओबेसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री संजय भी मौजूद थे।