भाजपा नारा जहां झुग्गी वहीं मकान;धोखा है। आप
-हरियाणा सरकार का फरीदाबाद निगम व पयर्टन विभाग खोरी गांव के लोगों को
उजाड़ने में लगा।
-भाजपा सरकार वालों को यूपी और बिहार के लोगों से इतनी नफरत क्यों ?
-आशियाने तोड़ने से पहले इनकी पुनर्वास की व्यवस्था करे सरकार
-सरकार अदालत में सही ढंग से पैरवी करती तो इन्हें उजाड़ने की नौबत नहीं आती।
-आम आदमी पार्टी गरीबों की झुग्गी बस्ती उजाडे जानें का पूरजोर विरोध
करती है;-डॉ सुशील गुप्ता
सांसद,राज्यसभा व हरियाणा सहप्रभारी आम आदमी पार्टी।
फरीदाबाद-13 अक्टूबर। राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के हरियाणा के
सहप्रभारी श्री सुशील गुप्ता ने सूरजकुंड फरीदाबाद- दिल्ली सीमा पर स्थित
खोरी गांव में वर्षो से रह रहे प्रवासी मजदूर झुग्गी निवासियों को
हरियाणा सरकार द्वारा उजाडे जाने पर अपना कडा विरोध जताया है। श्री सुशील
गुप्ता ने आज खोरी गांव स्थित झुग्गीवासियों से उनके निवास पर जाकर
मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने झुग्गीवासियों को आम आदमी
पार्टी की ओर से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
वहां निवासियों से बातचीत के दौरान श्री सुशील गुप्ता ने कहा एक तरफ तो
केन्द्र में बैठी मोदी सरकार जहां झुग्गी वहां मकान देने की बात करती है।
दूसरी तरफ उनकी ही हरियाणा सरकार झुग्गी बस्तियों को तोड रही है। भाजपा
का दोहरा चरित्र साफ नजर आता है। श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार को
उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले प्रवासी मजदूरों से इतनी नफरत क्यों
है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के सूरजकुंड तहसील बड़खल, जिला फरीदाबाद स्थित
निर्जीव निष्काम पहाडी में करीबन 10 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर परिवार
रहते है। ये लोग खोरी गांव में झुग्गी व मकान बनाकर शांति से रह-रहे है।
मगर पिछले दिनों नगर निगम फरीदाबाद और पर्यटन विभाग ने अपनी भूमि पर अवैध
बस्ती बताकर उस पर तोड़फोड़ दस्ते ने कार्रवाई करते हुए लगभग हजारो
परिवारों को उजाड़ डाला। इस दौरान पुलिस और स्थानीय प्रशासन का विरोध कर
रहे झुग्गियों में रहने वाले छोटे बच्चों, बुढो और महिलाओं के साथ भी
मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि पहाड़ी पर बसे 10 हजार से अधिक लोगों को
कभी फरीदाबाद निगम तो कभी पर्यटन विभाग परेशान करता आ रहा है,जोकि मानवीय
आधार पर भी गलत है। उन्होंने कहा कि गरीबों के आशियाने तोड़ने से पहले
इनकी पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए तथा उनके रहने की वैकल्पिक
व्यवस्था बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बिहार एवं यु पी
के लोगों की घोर विरोधी है,जिसका जीता जागता प्रमाण है कि अगर सरकार
अदालत में सही ढंग से पैरवी करती तो इन्हें उजाड़ने की नौबत नहीं आती।
-जहां झुग्गी वहीं मकान की बात करने वाली भाजपा सरकार झुग्गीवासियों को
उजाड़ने का काम कर रही है।
-आप पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी श्री सुशील गुप्ता ने कहा कि केन्द्र
की मोदी सरकार कहती है कि बिना मकान दिए किसी भी झुग्गीं को नहीं हटाया
जायेगा। मगर यह मोदी और हरियाणा सरकार का केवल और केवल नारा ही साबित हो
रहा है,धरातल पर कुछ और ही है।
उन्होंने कहा यह बस्ती 1970 से पहले की बताई जा रही है। अगर सरकार ने
अवैध अतिक्रमण के नाम पर झुग्गिवासियों को परेशान किया गया तो आम आदमी
पार्टी इसका पूरजोर विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि अगर वह
झुग्गिवासियों को मकान बनाकर नही देती है तो उसे उजाडने का भी हक नहीं
है। यदि सरकार फिर भी अपने इसी रवैये पर रहती है तो मजबूरन आम आदमी
पार्टी के कार्यकर्ताओ को सड़को पर उतरना पडेगा।