भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली बने उत्तराखंड भाजपा चुनाव मीडिया प्रभारी
फरीदाबाद। केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने प्रवक्ता राजीव जेटली को बड़ी राजनैतिक जिम्मेदारी देते हुए उन्हें आगामी चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा का चुनाव मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्त केंद्रीय नेतृत्व ने काफी विचार विमर्श करके की है। इससे पूर्व पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में भी राजीव जेटली को मीडिया प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वहां उनके द्वारा किए गए कार्य को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली उत्तराखंड में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय नेताओं की रैलियों एवं सभाओं की मीडिया तैयारियों की रूपरेखा तय करेंगे, साथ ही ग्राउंड लेवल पर पार्टी को मजबूत करने और वोटर्स को सरकार की जनहित की नीतियों के बारे में जागरूक करने के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाएंगे।
भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसके लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड जी का आभार जताते हैं और उनका यही प्रयास है कि देश के प्रधानमंत्री की देशव्यापी योजनाओं उनकी व उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षाे के दौरान जो विकास कार्य किए गए है, उन कार्याे की बदौलत और सरकार की आगामी योजनाओं का मसौदा तैयार करके लोगों को अवगत कराएंगे ताकि फिर से उत्तराखंड में कमल खिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वहाँ सिलसिलेवार भाजपा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें विभाग में उपयुक्त कार्य भी सोपेंगे।