भाजपा सरकार गरीब मजदूर वर्ग के सिर के ऊपर से छत भी हटाना चाहती है : बलजीत कौशिक
फरीदाबाद : बुधवार को फरीदाबाद विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर 17 बाईपास प्रेम नगर झुग्गियों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने मौके पर पहुंच कर तोड़फोड़ का विरोध किया और प्रशासन को तोड़फोड़ की कार्यवाही को रोखने की अपील की। इस पर फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेन्द्र गुप्ता पर आरोप लगते हुए कहाकि कि फरवरी माह में विधायक ने बयान जारी किया था कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और इन झग्गियों को उजाड़ने से पहले यहां पर रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकानों की व्यवस्था करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज बुधवार को सिंचाई विभाग की जमीन पर बसी इन झुग्गियों को तोड़ दिया गया है। बलजीत कौशिक ने कहा कि एक तरफ तो सरकार कहती है कि जहां झुग्गी, वहीं मकान। इस नारे के विपरीत उनकी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। उन्हें रहने के लिए जमीन या मकान पहले दिए जाने चाहिए थे तब उनको तोडा जाता। झग्गियों में रहने वालो के पास यहां पर बिजली के मीटर हैं। राशन कार्ड, आधार कार्ड बने हुए हैं फिर क्यों इनके लिए पहले रहने की व्यवस्था की गई क्यों इनको उजाड़ा गया इसका जवाब दे प्रशासन। उन्होंने कहाकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों को बसाने का काम किया है ना कि उन्हें उजाड़ने का कांग्रेस सरकार में जब इन झुग्गियों को हटाया गया था उस से पहले उन्हें आशियाना फ्लेट दिए गए थे तब उनको हटाया गया था। भाजपा सरकार अब गरीबों को बेघर करने पर आमदा हो गई है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों के पेट भर खाना खाने के भी लाले पड़ गए हैं। त्यौहार सर पर है लोगो के पास काम नहीं है भाजपा सरकार इनको काम देने से तो रही बल्कि इनको उजाड़ा जा रहा है। इस बेरहम भाजपा सरकार के नेताओं पर इन बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा है, और अब वे गरीब मजदूर वर्ग के सिर के ऊपर से छत भी हटाना चाहती है,ताकि गरीब व्यक्ति सड़कों पर आ जाए और दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो जाए।उन्होंने कहाकि हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा गरीबों,किसानों व व्यापरियों के साथ है उनकी हर समस्याओं को हरियाणा की भाजपा सरकार से टक्कर लेकर ईंट से ईंट बजाने का काम कर रही है। उन्होंने कहाकि हरियाणा की भाजपा सरकार अगर गरीबो को इसी तरह उजाड़ती रहेगी तो कांगेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।