भारत विकास परिषद्,संस्कार शाखा ने बीके हॉस्पिटल में सभी मरीजों के लिए फल वितरण किया।
Citymirrors.in-भारत विकास परिषद्,संस्कार शाखा द्वारा आज सुबह 8:30 बजे में बीके हॉस्पिटल में सभी मरीजों के लिए फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्कार शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील गर्ग की अगुवाई में आज शाखा के वरिष्ठ सदस्य राजीव श्रीवास्तव, अमर बंसल छाड़िया, महेंद्र सराफ, सुरेन्द्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग,अजय मल्होत्रा, अमर खान,सुभाष अग्रवाल,सुरेश गोयल, मनीष बंसल,महिला संयोजिका रमा सरना, कल्पना अग्रवाल, रश्मि जैन, नीरज जग्गा, ज्योति गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, शुचि श्रीवास्तव,शबनम खान एवं मीरा माथुर ने भाग लेकर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शाखा सचिव अजय मल्होत्रा ने बताया कि फल वितरण का कार्यक्रम संस्कार शाखा का मासिक कार्यक्रम है। संस्कार शाखा हर महीने फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित करती है, इसके अलावा भी समाज के जरुरतमंदों के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करती है।