भारत विकास परिषद्,संस्कार शाखा करेगी “”कोरोना दहन””
भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा, विजयदशमी के अवसर पर इस साल “कोरोना का पुतला” जला कर दशहरे का त्यौहार मनाएगी,यह जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद् के प्रांतीय संयोजक शाखा प्रभारी सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि कोरोना दहन कर भगवान श्रीराम चन्द्र जी से प्रार्थना की जाएगी,कि पूरे विश्व को कोरोना से राहत दिलाएं।
इस कार्यक्रम के संयोजक अमर बंसल व संस्कार शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 25 अक्टूबर 2020 (रविवार) को सायं 6:00 बजे “शुभम फार्म”
सीकरी, मथुरा रोड, फरीदाबाद पर कोरोना दहन किया जाएगा।
इसके लिए संस्कार शाखा द्वारा प्रवेश के लिए
E-Card बनवाया है, इसी के द्वारा ही कार्यक्रम में प्रवेश किया जा सकेगा। सरकारी आदेशों के कारण यह व्यवस्था की गई है,ताकि अधिक भीड़ एकत्रित न हो। कार्यक्रम में मास्क, सैनेटाइजर व आपसी दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
संस्कार शाखा के सचिव अजय मल्होत्रा व अनूप ने बताया कि हमारी शाखा पिछले 15 सालों से विजयदशमी पर्व पर रावण दहन करती आ रही है, लेकिन इस बार कोरोनावायरस के कारण कोरोना दहन का कार्यक्रम करेगी।
सुरेन्द्र जग्गा (मिडिया प्रभारी)