भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा ने बांटे मास्क व सैनेटाईॹर
भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा ने बांटे मास्क व सैनेटाईॹर
कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते आज भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा द्वारा सैक्टर-3 पुल , सैक्टर-8 श्री नीलकंठ महादेव मंदिर एवं सैक्टर 7-10 मार्केट में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के कार्यालय के बाहर, माननीय मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के सानिध्य में 501 मास्क व 101,सैनेटाईॹर की छोटी बोतलें वितरित की।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री टिपर चन्द शर्मा ने परिषद् द्वारा आयोजित मास्क व सैनेटाईजर वितरण कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया व संस्कार शाखा द्वारा जरुरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
आज के मास्क व सैनेटाईजर वितरण कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग, कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, प्रांतीय पदाधिकारी अमर बंसल छाड़िया व सुरेन्द्र जग्गा एवं महिला संयोजिका रमा सरना व संजीव शर्मा, रन्ति देव गुप्ता, निकुंज गुप्ता,नरेश बंसल, धनंजय एवं कोमल सरना ने शिरकत की व कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।