भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में खोला नया ऑफिस, शहर में विस्तार की योजना को मिलेगी रफ्तार

भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में खोला नया ऑफिस, शहर में विस्तार की योजना को मिलेगी रफ्तार
फरीदाबाद में भूमिका ग्रुप का बड़ा कदम, नए ऑफिस के साथ विस्तार को मिलेगी रफ्तार
फरीदाबाद – भारत की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी भूमिका ग्रुप ने फरीदाबाद में अपना नया अत्याधुनिक ऑफिस शुरू किया है। यह कदम कंपनी की दीर्घकालिक विस्तार योजना का हिस्सा है, जिससे न केवल फरीदाबाद में उसकी मौजूदगी मजबूत होगी, बल्कि संचालन में भी तेजी आएगी।
बेहतर लोकेशन पर स्थित यह नया ऑफिस परियोजनाओं को सुचारू रूप से पूरा करने, ग्राहकों से जुड़ाव बढ़ाने और बिजनेस विस्तार को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। ग्रुप पहले से ही फरीदाबाद में एक मिक्स्ड-यूज़ डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है।
ऑफिस उद्घाटन के अवसर पर भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार ने कहा,कि फरीदाबाद में हमारा नया ऑफिस हमारी ग्रोथ स्ट्रेटजी का अहम हिस्सा है। हम इस क्षेत्र में रियल एस्टेट को नए आयाम देने और प्रीमियम प्रोजेक्ट्स के माध्यम से ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं, भूमिका ग्रुप के सीईओ सिद्धार्थ कत्याल ने कहा,कि हमारी प्राथमिकता गुणवत्ता और समयबद्ध डिलीवरी है। यह नया ऑफिस हमारी विस्तार योजनाओं को मजबूती देगा और हमें फरीदाबाद के तेजी से बदलते रियल एस्टेट बाजार में अग्रणी बनाए रखेगा।
भूमिका ग्रुप अब फरीदाबाद में अपने विस्तार को और तेज़ करने के लिए तैयार है। कंपनी जल्द ही शहर में प्रीमियम रिटेल और कमर्शियल स्पेस लॉन्च करने जा रही है, जिससे फरीदाबाद का शहरी जीवन और अधिक विकसित होगा। इस विस्तार से व्यवसायों और उपभोक्ताओं को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा।भूमिका ग्रुप का यह कदम न केवल रियल एस्टेट सेक्टर में नई संभावनाएं खोलेगा, बल्कि फरीदाबाद के विकास को भी नई दिशा देगा।