मकर संक्रांति एक दूसरे की संस्कृति को जानने और आपसी भाईचारा को बढ़ाने का पवित्र पर्व है। अरुण बजाज
Citymirrors-news-आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राजस्थान एसोसिएशन द्वारा राजस्थान भवन सेक्टर-10 में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्डा,महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कमला लुनिया,उपाध्यक्षा नीलिमा लड्डा,शशि कंकाणी, मीनू मल्ल,नीरजा लड्डा,उर्मिला बोरड, पूर्व अध्यक्ष अरुण बजाज, मनोज रूंगटा, विनोद गर्ग, नवल मुंधरा, मधुसूदन माटोलिया सतीश गुप्ता तथा विशेष उपस्थितिएसोसिएशन के सलाहकार मंडल के वरिष्ठ सदस्य पवन बजाज रहीं जिनका आर्थिक सहयोग भी रहा इस अवसर खिचड़ी के अलावा गजक-रेवड़ी फल तथा गर्म कपड़े भी बांटे गये। इस मौके पर समाज से जुड़े कई मानभावो ने भाग लिया। मौके पर मौजूद पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी अरुण बजाज ने बताया कि खिचड़ी उत्सव पिछ्ले चार सालों से लगातार मनाया जा रहा है। और हर बार की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। अरुण बजाज ने कहा कि मकर संक्रांति हिंदुओं का प्रमुख पर्व है। और यह भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति का पर्व अलग-अलग नामों से जाना जाता है इसे मनाने का तरीका बेशक एक दूसरे से अलग हो सकता है लेकिन यह पर्व एक दूसरे की संस्कृति को जानने और आपसी भाईचारा और मेलजोल बढ़ाने का एक पवित्र पर्व हैआज की युवा पीढ़ी को इन पर्वों के बारे में जानकारी देना बहुत ही अवश्य है यह पर्व हमारे देश की धरोहर और संस्कृति को दर्शाती हैं ऐसे में इन पर्वों को जानने और मनाने के लिए ही इस तरह मकर संक्रांति के पर्व पर लोगों को खिचड़ी बांटने का बीड़ा राजस्थान एसोसिएशन ने उठा रखा है। राजस्थान एसोसिएशन हमेशा ही हर पर्व पर इस तरह की सामाजिक कार्यों में आगे रहता है