मनसकृति स्कूल सैक्टर 82 के बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे
CITYMIRRORS-NEWS-इन दिनो जहां कि क्रिसमस से संबधित चीज़े जैसे कि क्रिसमस ट्री, बैल्स, के·, चॅाकलेट से बाजारो में रौनक है, बच्चे छुटिटयो के साथ साथ हर तरफ खुशियां मना रहे है। वही दूसरी तरफ मनसकृति स्कूल सैक्टर 82 फरीदाबाद ने बच्चो की खुशियों को दोगुना कर दिया। सान्ता के साथ बग्गी राइड का मज़ा लेते हुए बच्चो ने स्कूल के प्रांगण की बखूबी सैर की। खाने-पीने और क्रिसमस कैरल पर झूूमते हुए बच्चो ने खेल खेल में सांईस शो के माध्यम से कोल्ड मैकिंग, कलर चैजिंग, इन्द्रधनुषी रंग और अन्य कई तरह के प्रयोग सीखे और गैसो की जानकारी से अवगत हुए।स्कूल का प्रांगण गुब्बारो और क्रिसमस ट्री सेे सुसज्जित किया गया जो बड़ा ही मनोरिम था। बच्चो को पूर्ण जानकारी से अवगत कराने के लिए अभिभावकों ने भी पूर्ण योगदान दिया। मनसकृति स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती विजय सेठी और उनकी टीम ने बच्चो को क्रिसमस और नववर्ष की बधाईया उपहार के रूप में बांटी।