माता वैष्णोदेवी मंदिर में अष्टमी पर हुआ हवन यज्ञ: कोरोना से बचाने की मांगी मुराद
दुर्गा अष्टमी पर सिद्धपीठ मां वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रातकालीन पूजा का आयोजन हुआ। जिसमें पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा की गई। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि इस विकट स्थिति में विश्व पर मेहरबानी करते हुए लोगों को कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाएं। मंदिर के पुजारियों द्वारा हवन करते हुए विश्व शांति हेतु आहुति डाली गई। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस समय विश्व पर भारी संकट है। लोग इस महामारी से त्रस्त हैं और अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। हर व्यक्ति सहमा व दहशत के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहा है। पूरे विश्व में प्रतिदिन लोग बुरी तरह से मर रहे हैं। उनके शवों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा, परिजन भी उनका रीति रिवाज के साथ संस्कार करना तो दूर अपने दिवंगत भाई बहन की अतिम क्रिया में शामिल भी हो पा रहे जोकि यह घोर अनर्थ है। इसलिए मां दुर्गा आपसे प्रार्थना है कि इस विकट महामारी से लोगों को बचाओ और उन्हें इस भयंकर बीमारी से छुटकारा दिलवाओ। इस अवसर पर श्री भाटिया ने यज्ञ में पूर्ण आहुति डालते हुए जल्द से जल्द कोरोना से बचाने की प्रार्थना की।
कृ