मानव सेवा समिति अपनी 21वीं वर्षगांठ पर करेगा गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन।कैलाश शर्मा
Citymirrors-news-मानव सेवा समिति अपनी 21वीं वर्षगांठ पर गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करेगी l इस अवसर पर लगातार 21 साल समिति के सदस्य रहे और 26 जनवरी को मानव परिवार में शामिल होने वाले 21 नए सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा l इसके अलावा मार्च में होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में समिति द्वारा चयनित किए गए जरूरतमंद परिवारों के दसवीं के 21 छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए साइंस और मैथ की 1 महीने मुफ्त कोचिंग दी जाएगी l समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बताया है कि मानव सेवा समिति की स्थापना 26 जनवरी 1999 को शहर के छह समाजसेवियों ने 27 लोगों को साथ लेकर शुरू की थी l इस समय समिति के 651 सदस्य सदस्य हैं जिनमें पलवल के 92 सदस्य शामिल हैं l जिनमें से 76 सदस्य ऐसे हैं जो लगातार 21 साल समिति के सदस्य बने हुए हैं उनको मानव गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा l इसके अलावा आगामी अवधि 2020– 21 के लिए जनवरी में मानव परिवार में शामिल हुए 21 सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा l जरूरतमंद परिवारों के जो बच्चे 1 महीने की साइंस और मैथ की मुफ्त कोचिंग लेना चाहते हैं समिति ने उनसे कहा है कि वे समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में शीघ्र रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे उनकी 1 फरवरी से कोचिंग शुरू की जा सके l