मानव सेवा समिति ने मकर संक्रांति के पर्व पर बाँटे गर्म कपड़े व खिचड़ी
मानव सेवा समिति ने मकर संक्रांति के पर्व पर बाँटे गर्म कपड़े व खिचड़ी बांटी। आज मानव सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में मानव भवन सैकटर-10, पर गर्म कपड़े और खिचड़ी का वितरण किया गया । इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता एवं चेयरमैन अरुण बजाज महासचिव सुरेन्द्र जगगा,बाँके लाल, संजीव शर्मा, अनूप गुप्ता, वैभव मंगल, ओ०पी०सहल व एम०एल०चावला ने किया।
समिति की महिला सैल की अध्यक्षा ऊषा शर्मा, राज राठी, रमा सरना, सुनीता बंसल,सीमा मंगला, किरन वर्मा, सरोज व रेनू चतरथ ने तन,मन,धन से सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।समिति के महासचिव सुरेंद्र जगगा ने बताया कि मानव सेवा समिति हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर ज़रूरतमंदों के लिए सेवा का कार्य करताी है, इसी कड़ी में आज भी 500 लोगों को प्रसाद वितरण किया गया व गर्म कपड़े भी बाँटे । इस मौके पर चेयरमैन अरुण बजाज ने कहा कि भारत आज की हर पौष मास में आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस त्यौहार को फेस्टिवल ऑफ काइट्स के नाम से जाना जाता है। इस दिन स्नान का महत्व बहुत अधिक होता है। कहा जाता है कि इस दिन अगर व्यक्ति गंगा, यमुना, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, शिप्रा या नर्मदा नदियों में स्नान करे तो यह बेहद शुभ होता है। आज मानव सेवा समिति ने बड़ा ही पुनीत कार्य किया है। इसके लिए सेेमिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है।