मानव सेवा समिति ने सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रदान किए सर्टिफिकेट व सिलाई मशीन

मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में श्री मुंशीलाल सुनहरी देवी शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से बाल निर्माण शिक्षा केंद्र सिही में संचालित सिलाई कढ़ाई सेंटर में 6 महीने का सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 15 महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए इनमें से शुरू की तीन टॉपर महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख समाजसेवी मंगतराम सिंघला ने जनहित में मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे दर्जनों सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना बहुत ही पुण्य कार्य है। श्री सिंघला ने अपनी ओर से मानव सेवा समिति को पूर्ण सहयोग व आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए समिति के उपाध्यक्ष व ट्रस्ट के संयोजक दिनेश शर्मा ने कहा कि अपने दादा दादी के नाम से स्थापित किए गए चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मानव सेवा समिति जितने भी सिलाई कढ़ाई केंद्र शुरू करेगी ट्रस्ट उसका पूरा आर्थिक खर्चा उठाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों ने सिलाई सेंटर में अपने हाथ से बनाई गई सुंदर पोशाक पहनकर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महिला मंडल चेयरमैन उषा किरण शर्मा, प्रोजेक्ट प्रबंधक रेनू चतरथ सहित कमला वर्मा, परमेश्वरी, सरिता गुप्ता,रमा सरना, कुसुम वशिष्ठ, नीतू मंगल, सुधा गर्ग, सविता सिंघल, संघमित्रा कौशिक, सावित्री मोर, परमिंदर, कामायनी,सुष्मिता भौमिक, मीरा माथुर, एकता, बांके लाल सितोनी,गोविंद वर्मा,
वरिष्ठ शिक्षाविद एस पी फौगाट, डॉ अनूप कुमार
- Default Comments (0)
- Facebook Comments