मानव सेवा समिति ने 18वीं वर्षगांठ पर वार्षिक आम सभा का आयोजन किया।
city mirrors news- मानव सेवा समिति जरूरतमंदों की सहायतार्थ और अधिक सेवा सहायता प्रकल्प शुरू करेगी और पहले से चल रहे सेवा कायोंर् में और अधिक सुविधाएं प्रदान करके उनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। सभी सेवा कायोंर् में समिति के वरिष्ठ सीनियर सिटीजन सदस्यों के अनुभवों का लाभ लेकर उनका सहयोग लिया जाएगा। यह निर्णय मानव सेवा समिति की 18वीं वर्षगांठ पर आयोजित वार्षिक आम सभा में लिया गया। राजस्थान भवन डीएलएफ सैक्टर-10 में आयोजित इस वार्षिक आम सभा में समिति की आगामी कार्य अवधि 2017-20 के लिये कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया। जिसमे पवन गुप्ता को अध्यक्ष, अरूण बजाज को चैयरमेन, सुरेन्द्र जग्गा को महासचिव, कैलाष शर्मा को मुख्य संयोजक, गौतम चैधरी को चैयरमेन प्रोजेक्ट, राजेन्द्र गोयनका को कोशाध्यक्ष, उशाकिरण षर्मा को चैयरमेन महिला सैल निर्वाचित किया गया। इसके अलावा विधान सभा वाईज सेवा कार्य/प्रकल्प प्रभारी के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का वाई के माहेष्वरी, तिंगाव विधानसभा क्षेत्र का बी आर सिंगला, बड़कल विधानसभा क्षेत्र का महेष अग्रवाल, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र का बलराम गर्ग, एन आई टी विधानसभा क्षेत्र का महेन्द्र सर्राफ, पलवल व पृथला विधानसभा क्षेत्र का सीता वर्मा, गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र का कमला जैन को प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर समिति के 24 वरिश्ठ सदस्यों को मानव गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासचिव कैलाश शर्मा ने वार्षिक अवधि 2014-17 की वार्षिक रिपोर्ट व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जग्गा ने आय-व्यय की आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन बी आर सिंगला ने किया। चुनाव अधिकारी बाबूराम गुप्ता, एस सी गोयल व उशाकिरण शर्मा ने निर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुये उन्हें नये दायित्व के लिये बधाई दी।
खुले मंच के अवसर सदस्यों ने सुझाव दिया कि समिति के कायोंर् का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाए और अधिक से अधिक धमांर्र्ध डिस्पेंसरी, सिलाई- कड़ाई केन्द्र, प्राथमिक स्कूल, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आदि शुरू किये जायेे। इसके अलावा समिति द्वारा बल्लभगढ़ में संचालित प्राथमिक विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल के लिए स्थायी जमीन लेकर उस पर स्कूल बिल्िंडग बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। निर्वाचित पदाधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि समिति के सभी सुक्षावों पर अमल करते हुये समिति के उद्देष्यों व कायोंर् का अधिक से अधिक विस्तार किया जायेगा।