मानसिक रूप से कमजोर वृद्व महिला का ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम बना सहारा।
वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने आज फिर एक ऐसी वृद्व महिला को सहारा दिया है जो मानसिक रूप से कमजोर थी । आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज के पास आज सराय ख्वाजा पुलिस चौकी से हेड कास्ंटेबल मंजीत और कुशल पहुंचे और उन्होनें वृद्व महिला जिसकी उम्र लगभग्र 65 वर्ष थी को आश्रम में सहारा देने का आग्रह किया। महिला दिमागी रूप से कमजोर होने के कारण कुछ भी बता पाने में असर्मथ थी। किशन लाल बजाज ने बिना देरी किए वृद्वा को आश्रम में भर्ती कर लिया और पुलिस वालों से कहा कि यह आश्रम ऐसे ही वृद्वों के लिए बना है जो लावारिस हो या जिन्हें अपनों ने ही घर से निकाल दिया हो। किशन लाल बजाज ने कहा कि भविष्य में भी यदि आपकों कोई ऐसा वृद्व मिले तो उसें तुरंत यहां लेकर आ जाएं ऐसे वृद्वों के लिए आश्रम के दरवाजे 24 घण्टे खुले है।