मारवाड़ी युवा मंच एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम आयोजित रक्तदान शिविर में
मारवाड़ी युवा मंच एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम सगीता मनीष स्वामी दयानंद महाराज के जन्म उत्सव के ऊपर जिला रेडक्रॉस भवन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता एवं चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। महाराज के जन्म उत्सव के उपलक्ष में सभी रक्त दाताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी,जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार एवं डीटीओ ईशाक कौशिक ने लोगों को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की बहुत कमी है, थैलेसीमिया के बच्चों के लिए आज का ब्लड डोनेशन कैंप किया जा रहा है,
मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि मंच के द्वारा यह तीसरा कैंप है, 17 तारीख को गीतांजलि पब्लिक स्कूल सुखराम हॉस्पिटल रोड पलवल में भी एक भव्य कैंप का आयोजन करने जा रहा है, रक्त की कमी को देखते हुए युवा मंच में बीड़ा उठाया है कोविड 19 ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए जिससे थैलासीमिया के बच्चों को रक्त में किसी प्रकार कमी ना रहे।इस कैम्प सोशल डिस्टनसिंग का विशेष रूप से ध्यान में रखा गया था। लोगों को इस बात से भी आगाह किया गया था कि कोरोना से यह लड़ाई बहुत लंबी चलनी है तो अपनी सावधानी अवश्य रखें, रेड क्रॉस की टीम के द्वारा मारवाड़ी युवा मंच को विशेष धन्यवाद दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में यह युवा मंच के कार्यकर्ता सदैव तत्पर खड़े रहते हैं, आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल, सचिव विकास कुमार, डी टी ओ इशाक कौशिक, पुरुषोत्तम सैनी,बिजेंदर सोरुत नारायण शर्मा, कमल बंसल, मधुसूदन माटोलिया, दर्शिम गोयल रवि बैसला,समाज सेवी डॉ हेमंत अत्री, युथ फ़ॉर हरियाणा मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, निकुंज गुप्ता,हिमांशु शर्मा, रजत गुप्ता,शाखा अध्यक्ष अनिरुद्ध गोयनका,एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे,