मुंडन करा कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार युवा।
गाँव काँवरा के युवाओं ने संकट की घड़ी में सामूहिक मुंडन करा कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार हो गए हैं। गाँव में नाकेबंदी कर 24 घंटे की पेहरेदारी शुरू कर दी है। गांव में
किसी भी बाहरी लोगों की एंट्री नहीं होगी। सभी मुख्य रास्तों पर गाँव के युवाओं की टास्क फोर्स नियमित रूप से बारी-बारी से पहरा देती है। इस व्यस्था पर ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक व सरपंच केशव भारद्वाज ने बताया की जो आदेश शासन प्रशासन से आए हैं उन सभी आदेशों की पालना पूरी इमानदारी और सच्ची निष्ठा से की जा रही है। इसमें गाँव के सभी बड़े बुज़ुर्ग सहित समस्त गाँववासी सहयोग कर रहे है।
क्या कहतें हैं सरपंच- कांवरा गांव के सरपंच केशव भारद्वाज ने बताया कि पूरे गाँव में सेनटाइज़र करवा दिया है। गांव के युवाओं ने सामूहिक मुंडन कराकर टोली बनाई है जो 24 घंटे तैनात होकर गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए है। किसी भी संदिग्ध का गांव में परवेश पूर्णत निषेध है ।