मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बडख़ल रोड़ शो राजनैतिक स्टंट: विजय प्रताप सिंह
CITYMIRRORS-NEWS-कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि सी एम का बडख़ल रोड़ शो का आयोजन और प्रयोजन किसलिए हो रहा है जबकि बड़खल पिछले 3.5 साल से विकास से वंचित है, सरकार श्वेत पत्र जारी करे कि उसने इस दौरान कितने विकास कार्य कराए हैं और कितना रोजगार बडख़ल विधानसभा के लोगों को दिया है। यह बातें शनिवार को प्रेस को जारी एक ब्यान में कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कहीं। विजय प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा केवल कागजों तक सीमित है , विजय प्रताप सिंह ने कहा कि क्या हुआ बडख़ल झील भरने के वायदे का, अभी तक ये यह नहीं तय कर पाए कि बडख़ल झील भरने के लिए पानी कहां से आएगा, कभी कहते हैं गुडग़ांव कनाल से लाएंगे , कभी एसटीपी प्लांट लगाकर बडख़ल झील को भरेंगे जो अभी शुरू ही नहीं हुआ हैं । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा शुरू की गई रैनीवैल पानी योजना को ये ढंग से चला नहीं पाए हैं ईएसआई मैडीकल कॉलेज कांग्रेस ने बनवाया ,इनसे ईएसआई मैडीकल कॉलेज ठीक से चल नहीं पा रहा। उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि स्मार्ट सिटी का क्या हुआ ,गुडग़ांव तक ये मैट्रो की बात कर रहे थे क्या हुआ । पिछले एक साल से कार्य शुरू है, अभी तक बाटा से नीलम तक रोड़ पुरा नहीं हुआ, स्लम बस्तियों में जो सुविधा हमने दी थी उसके बाद इस सरकार ने वहां कोई नया काम नहीं किया। गांवों और कालोनियों का हाल बुरा है सारे इलाके में कू ड़ा जलाया जा रहा है, सफाई व्यवस्था ठप है । उन्होंने कहा कि हमने बस अडडा पास किया था अभी तक इन्होंने काम शुरू नहीं किया। नाहर सिंह स्टेडियम के जीर्णाद्धार का क्या हुआ। हमने अंडर पास बनवाया, बडख़ल पुल डबल बनवाया । सैक्टर-46 का अंडर पास अप्रूव कराया,सराय रेलवे ब्रिज की फाइल अप्रुव कराई ,जो कि अभी तक इनसे शुरू नहीं हुई है, उन्होंने भाजपा पर सवाल दागते हुआ कहा कि टोल मुक्त फरीदाबाद का इन्होंने वायदा किया था अब दूसरे टोल की गदपुरी में लगाने की तैयारी है । उन्होंने कहा कि उनके समय में करीब सौ करोड़ की लागत से सैनिक कालोनी सूरजकुण्ड का निर्माण किया गया। दशहरा मैदान का सौदर्यकरण का कार्य शुरू करवाया गया लेकिन भाजपा के समय दशहरा मैदान के सौंदर्यकरण का कार्य अधर में लटक गया। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के कार्यकाल में करीब 100 की लागत से नीमका वोकेशनल कॉलेज का कार्य शुरू किया जिसमें बाद में इंजिनियरिंग कॉलेज प्रारूप देना था आज भी अधर में लटका पड़ा है, कांग्रेस की भूपेन्द्र हुडडा सरकार में फरीदाबाद मैट्रो का तोहफा मिला और बल्लभगढ़ तक मैट्रो का कार्य शुरू करवाया गया,इन्होंने क्या किया ,एक मंझावली पुल पास कराया था जिसे अब 4 साल हो गए हैं अब तक मंझावली पुल का ढंग से काम शुरू नहीं हुआ ,क्षेत्र के लोगों को एक बूचडख़ाना पहाड़ में जरूर सी एम ने गिफ्ट दिया है ,जिसको लेकर क्षेत्र विरोध में उतर आए हैं और हम किसी भी हाल में बूचडख़ाने को जनहित में शुरू नहीं करने देंगे। उन्होंने यह बताया कि बी के अस्पताल की नई बिल्डिंग कांग्रेस सरकार में बनाई गई,इनसे अभी तक यहां पूरी सुविधाएं नहीं दी जा रही । हमने कर्मशियल सीएलयू मात्र 2500 रूपये गज पर पास किया था भाजपा सरकार 15000 रूपये गज कर दिया और वो भी मामला कोर्ट में सरकार द्वारा ठीक से नहीं रखा गया , मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार पूरी तरह फेल है ,रोजगार ,पानी ,कृषि,सडक़े ,पर्यावरण ,परिवहन बैगरह सभी सरकारी व्यवस्थाएं विफल हैं। लीज की पुरानी दुकानों को मालिकाना हक को लेकर कांग्रेस की सरकार ने फैसला लिया था वो निर्णय अभी तक लागू नहीं किया गया। सरकार बताए कि मुख्यमंत्री के पिछली घोषणाओं पर काम पूरा हुआ है और महत्वपूर्ण बात यह भी है क्यों सी एम ने केवल टाऊन एरिया में रोड़ शो रखा, गांव ,कालोनियों और स्लम बस्तियों को देखने की हिम्मत वो क्यों नहीं जुटा पाए। उन्होंने कहा कि बौद्ध विहार में आयोजित कार्यक्रम में सी एम जो घोषणाएं वो आज धरातल पर दिखाई नहीं पड़ रही । उन घोषणाओं में कितनी योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया उसकी जानकारी जनता को दे।