हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप हरियाणा कोरोना राहत कोष में जिला उपायुक्त के माध्यम से 1 लाख 51 हजार रुपए का योगदान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिया है। इससे पूर्व भी
उनके सुपुत्र विजय प्रताप द्वारा एक लाख एवं भतीजे राकेश भड़ाना पार्षद वार्ड नं. 16 द्वारा 51 हजार रुपए का योगदान कोरोना रिलीफ फंड में दिया जा चुका है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा भयंकर महामारी के दौर में व्यक्तिगत रूप से पत्र व्यवहार के माध्यम से हरियाणा के सभी पूर्व एमएलए एवं सामथ्र्यवान लोगों से मदद करने की अपील की थी। जिसका पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप ने तहे दिल से स्वागत किया और उनकी अपील पर 1 लाख 51 हजार रुपए की सहयोग राशि जिला उपायुक्त के माध्यम से कोरोना
रिलीफ फंड में भिजवाई। पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह समय आपदा का है और इसमें हमारे महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विपक्ष, प्रशासन एवं समस्त नागरिक यथावत सहयोग एवं संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र विजय प्रताप जबसे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित कर रहे हैं। उनकी टीम अभी तक 15 हजार से भी अधिक परिवारों को सूखा राशन एवं
प्रतिदिन लोगों को खाने के पैकेट भिजवा रहे हैं। उनका यह अभियान जब तक लॉकडाउन रहेगा, निरंतर रूप से जारी रहेगा। पूर्व मंत्री से ईश्वर से प्रार्थना की, कि इस महामारी से जल्द पूरी दुनिया को निजात मिले।उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोकर इस महामारी से बचने की सलाह भी लोगों को दी।