Citymirrors-news-पिछले दिनों फरीदाबाद के गांव अनंगपुर निवासी सुधीर भड़ाना की उत्तर प्रदेश के धौलाना कस्बे के गांव उदयरामपुर नंगला में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। लेकिन अभी तक आरोपियों के ना पकड़े जाने को लेकर और पुलिस द्वारा कोई ठोस जवाब ना देने से नाराज रविवार की शाम को अनंगपुर गाँव के लोगो ने काफी संख्या में कैंडल मार्च निकाला और अभी तक आरोपियों के न पकड़े जाने को लेकर काफी देर तक कैंडल मार्च निकाला। काफी संख्या में लोगों ने हाथों में मोमबत्ती स्लोगन और बेनर लेकर हरियाणा और यूपी सरकार से मांग की जल्द ही आरोपियों को पकड़ें नही तो इससे भी बड़ी संख्या में प्रोटेस्ट किया जायेगा। गौरतलब है कि अनंगपुर निवासी देवेंदर सिंह के बेटे सचिन और सागर की बरात हापुड़ स्थित कस्बा धौलाना के गांव उदयरामपुर नंगला गई थी। शाम को विदाई के दौरान मोटरसाइकिल सवार हमलावर वहां पहुंचे। उन्होंने सचिन और सागर के चाचा सुधीर से कुछ बात की। इसके बाद उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकालकर सुधीर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसके बाद सुधीर की मौत हो गई थी।